धमतरी की बेटी अनुग्रह चौधरी नेछत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय टेबल टेनिस सब जूनियर प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं बलौदाबाजार की खिलाड़ियों को हराते हुए फाइनल में दुर्ग की पुरानी चैंपियन प्रज्ञा पाठक को सीधे तीन सेट हरा कर खिताब अपने नाम किया। अनुग्रह चौधरी की इस शानदार जीत पर पराग दोश जिला अध्यक्ष टेबल टेनिस संघ धमतरी, प्रीतेश गांधी जिला उपाध्यक्ष टेबल टेनिस संघ धमतरी, राजेश शर्मा सचिव टेबल टेनिस संघ धमतरी, प्रमोद शार्दुल कोषाध्यक्ष टेबल टेनिस संघ धमतरी, नरेश पंजवानी, अशोक खंडेलवाल, हरेश पंजवानी, आदित्य सेन, योगेश रायचूर, प्रकाश कचवाय, शरद लोहाना, अमित लोढा साकेत श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, आदित्य खंडेलवाल, डॉ एनसी खंडेलवाल, दिलीप लोढा, सुधीर ठाकुर, अखिलेश खंडेलवाल, रजत, जान्हवी बंजारे, भुनेश्वरी, सोनम, देव शर्मा, दीपांश सिंह एवं रचित पचौरी ने बधाई दी।
आपको बताते चले कि2007 के पूर्व पाँच प्रतियोगिता में उपविजेता रहे आदित्य रायचूरा ने 2007 रायपुर मैं आयोजित आठवीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 19 से 21 नवम्बर तक चलने वाली स्पर्धा में अपने दोनों प्रतिद्वदियों रोनित सरकार व सूरज तिवारी को कड़े संघर्ष के बाद हराकर धमतरी के आदित्य रायचूरा ने विजेता का खिताब अपने नाम कर धमतरी का गौरव बढ़ाया था। आज फिर धमतरी की बेटी अनुग्रह चौधरी ने खिताब जीत कर धमतरी का मान बढ़ाया है।
पराग दोशी जिला अध्यक्ष टेबल टेनिस संघ ने बिटिया को बधाई देते हुए कहा कि अनुग्रह चौधरी की यह शानदार जीत नगर के सभी बच्चों के लिए प्रेरणादायी बनेगी। हमारे लिए गर्व की बात है कि नगर के बच्चें पूरे प्रदेश में नाम रौशन कर रहे है।
प्रीतेश गांधी जिला उपाध्यक्ष टेबल टेनिस संघ धमतरी ने कहा कि अनुग्रह चौधरी ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। बिटिया की इस जीत पर उसे हार्दिक बधाई, मैं प्रभु श्री राम से अनुग्रह चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करता हूं।
आगे प्रीतेश गांधी ने कहाकि जिला धमतरी खेल जगत में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है एवं परिजन भी अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी प्रोत्साहित कर रहें हैं। मुझे विश्वास है कि आगे भी नगर के बच्चें इसी तरह प्रदेशभर में नाम रौशन करेंगे।