
- रायपुर-राजिम/एक्ट इंडिया न्यूज
- गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष व दस विधायकों का 28 अगस्त, शनिवार को राजीव लोचन और कुशलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन हेतु राजिम आगमन हुआ। जिसमें गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, बृजेश मेरजा विधायक मोरबी, जिग्नेश कुमार सेवक विधायक लूनावाड़ा, डॉ. आशा बेन पटेल विधायक ऊंझा, निमिषा बेन सुथार विधायक मोरवा हड़फ, बाबूभाई पटेल विधायक दास्क्रोई एवं अन्य विधायक शामिल हैं।
- विधानसभा अध्यक्ष और विधायकों का सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में श्री गुजराती समाज राजिम के पदाधिकारियों, वरिष्ठ समाजजन एवं सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वगात कर उनसे शिष्टाचार भेंट किया गया। ज्ञात हो कि 26 अगस्त, गुरुवार को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था।
- उक्त अवसर पर नवापारा राजिम से अनिल भाई शाह प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष श्री गुजराती समाज राजिम, देवजी पटेल पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, नवापारा राजिम से जयेंद्र पटेल, अशोक बोरिया, धीरेंद्र सोन, नरेंद्र बाबरिया, मनीष नथवानी, बाबा भाई पटेल, मुनिया भाई परमार, दीपक कामवार, सुमीत गंडेचा, अभिषेक गांधी, गिरीश भाई बोरिया और संदीप कोटक उपस्थित थे।
जनसेवा सर्वोपरि” यही हमारा आदर्श और उद्देश्य है – प्रीतेश गांधी
जवाब दो भूपेश सरकार : कांग्रेस की कुप्रबंधन पर प्रीतेश गांधी व डीपेन्द्र साहू ने दागे सवाल
कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष की अव्यवस्था पर प्रीतेश गांधी ने जनता से किया संवाद
नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विश्वासेन सिद्धि मंत्र ने देशवासियों का बढ़ाया हौसला – प्रीतेश गांधी –
विश्व को भारत के दैदीप्यमान सूर्य से आलौकिक कर दिये मोदी – प्रीतेश गांधी