आज जिला धमतरी आमदी मंडल केग्राम बागतराई, कुर्रा और अमलीडीह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन दुकान में पत्रक एवं थैला वितरण कर चावल महोत्सव मनाया गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवार को प्रति सदस्य के अनुसार 5 किलों मुफ्त राशन का वितरण किया जाता है।
उक्त अवसर पर प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़, डीपेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि, शिवदत्त उपाध्याय पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष, अमन राव महामंत्री आमदी मंडल भाजपा, भगवती रौशन साहू सरपंच, शिवदयाल साहू सरपंच, गुनेश्वर साहू सहसंयोजक अमलीडीह, धुरसिंह साहू पूर्व संचालक, फगुराम, संजय कुमार, टेमन लाल, देवराम, सुखराम, गिरधे लाल साहू, बलराम साहू, बूथ अध्यक्ष, महेश कुमार साहू, नरेन्द्र कुमार साहू, पंचूराम साहू, सेवकराम साहू, सुरेश कुमार ध्रुव, सुमल साहू, रामचन्द्र साहू, कालूराम साहू, खंभन साहू सरपंच, बुधदेव, जनक बांसकर, भीषम साहू, हिम्मत लाल, होरी लाल, अमर सिंह, यशवंत साहू, परमेश्वर, गोपाल राम एवं रिखम राव उपस्थित थे।
प्रीतेश गांधी ने कहा किहमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाते है। कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों का रोजगार बंद हो गया और लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तीन महीने के लिए आरंभ किया गया था जिसे कई मौकों पर बढ़ाया गया।
दो महीने पहले प्रधानमंत्री ने इस योजना को दीवाली तक बढ़ाने का निर्णय लिया, जिससे कोई भी गरीब भूखा न रहे। इस योजना के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री जी द्वारा सदैव जनहित में कार्यरत रहने एवं जरूरतमंदों के लिए लाभकारी इस योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
डीपेंद्र साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस कल्याणकारी योजना के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोदी के सुशासन में जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवार के जरूरत और पोषण को ध्यान में रखते हुए मुफ्त खाद्य का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री का जनता के प्रति लगाव, प्रेम और समर्पण उन्हें लोकप्रिय बनाता है।